गर्मी का मौसम नजदीक आरहा है और इससे पहले ही शहर में जलसंकट के दर से पानी को लेकर शहर के अनेक हिस्सों में हाहाकार मचा हुआ है इसी क्रम में स्कीम नंबर 140 के वार्ड-50 के रहवासियों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया जिसके चलते यहां स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर रहवासियों ने निगम अधिकारियों के साथ-साथ नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वही जनता का गुस्सा देखकर स्थानीय विधायक महेंद्र हार्डिया भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने अधिकारी से फोन पर बात कर समस्या का निराकरण करने को कहा।