Tuesday, April 22nd, 2025

स्मृति बोलीं - राहुल को आतंकियों से प्यार || Rahul loves terrorists

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को दिल्ली में 'मेरा बूथ - मेरा गौरव' कार्यक्रम में पीएम मोदी पर हमला करते हुए 1999 कंधार विमान हाईजैक मामले में मसूद अजहर को रिहा करने को लेकर एनडीए सरकार की आलोचना कर रहे थे,इस दौरान राहुल आतंकी मसूद अज़हर को 'जी' कह गए,इसके बाद स्मृति ईरानी ने राहुल पर हमला बोलते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर 6 सेकेण्ड का एक वीडियो पोस्ट करने साथ लिखा कि -राहुल गाँधी और पकिस्तान के बीच समानता क्या है? इसके जवाब में स्मृति ने लिखा 'आतंकवादियों केलिए उनका प्यार' ''हालांकि अब ये तो राहुल ही जाने के वो भाजपा पर तंज कस रहे थे या आतंकी मसूद को सम्मान दे रहे थे?

अन्य वीडियो