Tuesday, April 22nd, 2025

पर्रिकर के निधन से गोवा में गहराया राजनीतिक संकट, नए सीएम की तलाश ||Looking for new CM

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर नहीं रहे. रविवार को उन्होंने अपने आवास पर अंतिम सांस ली. पर्रिकर एक साल से पैनक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे थे. उनके निधन के बाद गोवा में राजनीतिक संकट गहरा गया है. कांग्रेस के सरकार बनाने का दावा ठोकने के बाद बीजेपी नेतृत्व गोवा में नए सीएम की तलाश में जुटा है. सूत्रों ने बताया है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रविवार को रात 12.30 बजे सरकार बनाने की संभावना पर बातचीत करने के लिए गोवा पहुंचे पर्रिकर की जगह लेने के लिए बीजेपी की तरफ से विश्वजीत राणे और प्रमोदी सावंत के नाम सुझाए गए हैं. लेकिन सूत्रों की मानें तो बीजेपी के सहयोगी दलों महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी), गोवा फॉरवर्ड पार्टी और निर्दलीय विधायकों में इन नामों को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है. लिहाजा नए सीएम के लिए गोवा को अभी और इंतजार करना पड़ेगा.

अन्य वीडियो