Tuesday, November 26th, 2024

तुरा लोकसभा सीट - क्या पीए संगमा की विरासत बचा पाएंगी बेटी अगाथा ? ||Tura Lok Sabha seat

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इसके साथ ही पूर्वोत्तर भारत के राज्य मेघायल में सियासी उठक पटक तेज हो गई है. इस राज्य में लोकसभा की दो सीटे हैं, जिन पर पहले चरण में 11 अप्रैल को वोटिंग होनी है. गौरतलब है कि इन सीटों पर मुख्य लड़ाई कांग्रेस, एनसीपी और दिवंगत पीए संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के बीच रहती है. मेघालय की शिलांग सीट से कांग्रेस के नेता विंसेंट एच. पाला सांसद हैं, तो वहीं दूसरी लोकसभा सीट तुरा से नेशनल पीपुल्स पार्टी के नेता कॉनरॉड के. संगमा सांसद हैं.

अन्य वीडियो