Tuesday, April 22nd, 2025

मतगणना में VVPAT की कितनी पर्चियों का मिलान किया जाए, आयोग करेगा तय

चुनाव आयोग भारतीय सांख्यकीय संस्थान की रिपोर्ट के आधार पर जल्द ही यह तय कर देगा कि वीवीपीएटी की कितनी पर्चियों का मतगणना में ईवीएम के मतों से मिलान किया जाये. आईएसआई ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट आयोग को सौंप दी. आयोग द्वारा जारी बयान के मुताबिक रिपोर्ट के सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद आयोग जल्द ही इस दिशा में फैसला करेगा. उल्लेखनीय है कि मौजूदा व्यवस्था में मतगणना के दौरान प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में किसी एक मतदान केन्द्र की वीवीपीएटी मशीनों की पर्चियों का ईवीएम के मतों से मिलान किया जाता है. राजनीतिक दलों की मांग थी कि मतगणना में एक से अधिक संख्या में मतदान केन्द्रों की वीवीपीएटी मशीनों की पर्चियों का मिलान किया जाये

अन्य वीडियो