Tuesday, November 26th, 2024

इंदौर में स्वाइन फ्लू का कहर ||Swine flu havoc in Indore

मध्यप्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी इंदौर में स्वाइन फ्लू से हो रही मौत के आंकड़े लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। साल 2019 में अब तक 41 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई ऐसे भी मरीज हैं जिनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। चीफ मेडिकल ऑफिसर प्रवीण जाडिया ने बताया कि जनवरी से अब तक हमने टेस्ट के लिए 644 सेंपल्स भेजे थे जिसमें से 152 मरीजों की रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। 10 सेंपल ऐसे भी हैं जिनकी अभी रिपोर्ट आना बाकी है। उन्होंने बताया कि मरीजों की सुविधा के लिए हमने फीवर क्लिनिक और स्क्रीनिंग सेंटर्स की संख्या को बढ़ाया है। यहां मरीज प्राथमिक उपचार करा सकते हैं।

अन्य वीडियो