वित्तीय संकट से जूझ रही एयरलाइंस कंपनी जेट एयरवेज के पायलटों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु से कंपनी को बचाने के लिए जल्द कदम उठाने की मांग की है. जेट एयरवेज के भारतीय पायलटों की रजिस्टर्ड ट्रेड यूनियन नेशनल एविएटर्स गिल्ड ने पीएम मोदी को लेटर लिखकर कहा है कि एयरलाइंस के बर्बाद होने से हजारों लोग बेरोज़गार हो जाएंगे. इसके अलावा हवाई किराया भी बढ़ जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेट के 260 पायलट नौकरी के लिए उसके प्रतिस्पर्धी एयरलाइंस स्पाइसजेट में नौकरी हासिल करने की कोशिश में लगे हैं. इससे कंपनी की मुश्किल और बढ़ सकती हैं.