Tuesday, November 26th, 2024

जेट एयरवेज पायलट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांगी मदद ||Jet Airways pilots seek help from PM

वित्तीय संकट से जूझ रही एयरलाइंस कंपनी जेट एयरवेज के पायलटों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु से कंपनी को बचाने के लिए जल्द कदम उठाने की मांग की है. जेट एयरवेज के भारतीय पायलटों की रजिस्टर्ड ट्रेड यूनियन नेशनल एविएटर्स गिल्ड ने पीएम मोदी को लेटर लिखकर कहा है कि एयरलाइंस के बर्बाद होने से हजारों लोग बेरोज़गार हो जाएंगे. इसके अलावा हवाई किराया भी बढ़ जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेट के 260 पायलट नौकरी के लिए उसके प्रतिस्पर्धी एयरलाइंस स्पाइसजेट में नौकरी हासिल करने की कोशिश में लगे हैं. इससे कंपनी की मुश्किल और बढ़ सकती हैं.

अन्य वीडियो