नीरव मोदी की कुल 68 पेंटिंग्स को आयकर विभाग ने 59.37 करोड़ रुपये में नीलाम की है. इसमें सबसे खास पेंटिंग राजा रवि वर्मा की बनाई हुई थी.. जिसको 14 करोड़ रुपये में नीलाम किया गया. राजा रवि वर्मा 19 वीं सदी के भारत के जाने माने चित्रकार थे. इस पेंटिंग की शुरुआती कीमत आठ करोड़ रुपये थी.