Wednesday, April 23rd, 2025

इंदौर- लाखो रुपए की लगत से बना किसान ट्रेनिंग सेंटर, खा रहा हैं धूल ||Farmers training center

इंदौर के एग्रीकल्चर कालेज में कई राज्यों के किसान खेती की बारीकियां सीखने के लिए आते हैं. कालेज परिसर में किसानों की सुविधा केलिए लाखो रुपए की लागत से किसान ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण किया गया, लेकिन निर्माण के कई वर्षों बाद भी इस ट्रेनिग सेंटर के ताले नहीं खुले हैं और ना ही किसी अधिकारी ने इसकी सुध ली हैं.

अन्य वीडियो