आयकर विभाग द्वारा जारी छापेमार कार्यवाही के दौरान खबर आई की अश्विन शर्मा के प्लैटिनम प्लाजा स्थित घर के बहार इंदौर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के बिच कहा-सुनी हो गई सीआरपीएफ का आरोप हैं कि राज्य की पुलिस उन्हें काम नहीं करने दे रही हैं. इसके साथ ही आरोप लगाया कि उनके जवानों से गाली गलौच की गई. यह हंगामा उस वक्त शुरू हुआ जब सीआरपीएफ की टीम प्लैटिनम प्लाजा के छठी मंजिल पर कमलनाथ के करीबी प्रवीण कक्कड़ के सहयोगी अश्विनी शर्मा के आवास पर छापेमारी के लिए पहुंचे थे. सीआरपीएफ के जवान, आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ प्लैटिनम प्लाजा पहुंचे थे.सीआरपीएफ के अधिकारियों ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश पुलिस उन्हें काम नहीं करने दे रही है. इस मामले पर एसपी सिटी भोपाल भूपिंदर सिंह ने कहा, 'इनकम टैक्स और चल रहे छापे से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. यह एक आवासीय परिसर है, अंदर ऐसे लोग हैं जिन्हें चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है, वे मदद के लिए स्थानीय एसएचओ को बुला रहे. उन्होंने छापेमारी के कारण पूरे परिसर को बंद कर दिया है.' बता दें कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रातुल पुरी, निजी सचिव और पूर्व पुलिस अधिकारी प्रवीण कक्कड़ और सलाहकार राजेंद्र कुमार मिगलानी के ठिकानों पर आयकर विभाग ने रविवार तड़के छापा मारा. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली, भोपाल, इंदौर और गोवा स्थित 50 ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा छापेमारे गए.