दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनावी समर की आज से शुरुआत हो रही है. आज 17वीं लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोटिंग की शुरुआत हो गई है. पहले चुनाव में 1279 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, वीके सिंह, महेश शर्मा, अजीत सिंह, ओवैसी और हरीश रावत वो बड़े चेहरे हैं.. जिनकी किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी.महाराष्ट्र के इस लोकसभा सीट पर पहले चरण में मतदान होगा. इस सीट से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की किस्मत दांव पर लगी हुई है. इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस के नाना पटोले से है. नाना पटोले राज्य के कद्दावर नेताओं में से हैं और 2014 में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर ही जीत हासिल की थी. लेकिन बाद में उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया