Thursday, April 24th, 2025

मप्र - बीजेपी के गढ़ में आज हुंकार भरेंगे कमलनाथ ||Kamal Nath ..

कांग्रेस के स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री कमलनाथ आज बालाघाट लोकसभा क्षेत्र में तूफानी प्रचार में जुटेंगे. कमलनाथ बालाघाट से कांग्रेस प्रत्याशी मधु भगत के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सीएम की बालाघाट में वारासिवनी, बालाघाट की हट्टा और सिवनी के घनसौर में चुनावी सभा होगी. ये तीनों वो इलाके हैं, जहां 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था. बालाघाट में बीजेपी के गौरीशंकर बिसेन विधायक है तो सिवनी में दिनेश राय मुनमुन और वारासिवनी से निर्दलीय विधायक प्रदी जायसवाल ने जीत हासिल की थी. कमलनाथ की कोशिश है कि बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाई जा सके और यहीं कारण है कि कमलनाथ बीजेपी के गढ़ में हुंकार भरेंगे और कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे.

अन्य वीडियो