Wednesday, November 27th, 2024

गुजरात - बेटी पैदा हुई तो परिवार ने कर दी पूरी जमापूंजी की बारिश ||rain of the full deposit

गुजरात के मोरबी में एक कारोबारी के घर 20 साल बाद बेटी पैदा हुई. जिससे खुश परिवार ने बेटी पर अब तक की जमा पूंजी की बारिश की. बेटी को दो-दो हजार और दो-दो सौ के नोटों से ढक दिया बेटी के जन्म पर परिवार का कहना है कि उनके घर पर बेटी के रूप में लक्ष्मी आई है. इसीलिए बेटी को जमापूंजी से नवाजा गया. परिवार का कहना था कि बेटी के लिए वे लंबे समय से दुआएं मांग रहे थे.बता दें कि इससे पहले हरियाणा के जींद जिले के गांव मालवी में बेटी के जन्म पर खुशियां मनाई गई थीं. इस दौरान कुआं पूजन किया गया. बेटी के परिवार ने जगह-जगह पोस्टर लगाए और अपनी बेटी के जन्म के जश्न का न्यौता दिया. परिवार का कहना था कि उनकी बेटी के जन्म का ये जश्न उनके लिए किसी त्योहार से कम नहीं है.बच्ची के माता-पिता के मुताबिक आज लड़कियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. लड़कियां अपने माता-पिता का हर क्षेत्र में नाम रोशन करती हैं. हरियाणा की ये तस्वीरें इसलिए खास हैं, क्योंकि कभी कोख में बेटियों का कत्ल होता था, लेकिन आज समाज बदल रहा है.

अन्य वीडियो