Wednesday, November 27th, 2024

दिल्ली - एयरपोर्ट के विमान में मरम्मत के दौरान लगी आग ||Fire in the airport plane repair

देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर बुधवार रात बड़ा हादसा टल गया. यहां एयर इंडिया के बोइंग विमान में अचानक आग लग गई, जिसके बाद पूरी फ्लाइट धुआं-धुआं हो गई. गनीमत की बात ये रही है कि जब इस विमान में आग लगी, तो इसमें मरम्मत का काम चल रहा था और कोई यात्री फ्लाइट में नहीं बैठा था.एयर इंडिया की ये फ्लाइट B777-200 LR दिल्ली से अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को जा रही थी. जब एयरपोर्ट पर विमान में मरम्मत का काम चल रहा था, तब इसके पिछले हिस्से में अचानक आग लग गई,आग लगने से विमान को रद्द करना पड़ा,हादसे के बाद एयर इंडिया ने बयान भी जारी किया है. कंपनी की तरफ से कहा गया है कि बुधवार रात जब उड़ान से पहले इंजीनियर रूटीन चेकिंग कर रहे थे, तब पिछले हिस्से में आग लग गई थी. आग लगने के बाद विमान की पूरी जांच की गई है.

अन्य वीडियो