24 अप्रैल को जारी इलेक्शन कमीशन की ताज़ा सीज़र रिपोर्ट यानि जब्ती रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा चुनावों के दौरान नकद राशि सहित ज़ब्त सामान की कुल कीमत 3152.54 करोड़ रुपये तक पहुंच गयी है 2014 के लोक सभा चुनावों के दौरान इलेक्शन कमीशन ने कुल 1200 करोड़ रुपये के सामान को ज़ब्त किया था. यानि 2019 के चुनावों के पहले तीन चरण में ही ज़ब्ती करीब 1950 करोड़ ज्यादा हो चुकी है. अब तक इलेक्शन कमीशन ने पहले तीन चरण में करीब 742 करोड़ कैश ज़ब्त किया है, जबकि 2014 के पूरे चुनाव के दौरान सिर्फ 304 करोड़ कैश ज़ब्त किया गया था,आयोग द्वारा की गई जब्ती में नकदी,शराब, ड्रग्स,गोल्ड,महंगे मेटल के सामान सहित करोड़ रूपये मूल्य का चुनावी गिफ्ट और दूसरे सामान शामिल हैं.