भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) भले ही बिहार में एकसाथ चुनाव लड़ रही हैं। लेकिन कई मुद्दों पर दोनों पार्टियों की राय बिल्कुल अलग है, जिसका डर दोनों को सता भी रहा है। यही वजह है कि तीन चरणों की वोटिंग होने के बावजूद जेडीयू ने अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है। अब सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग होनी है। इसी के साथ बिहार में भी चौथे फेज की वोटिंग पूरी हो जाएगी लेकिन जेडीयू ने अबतक अपना घोषणा पत्र जनता के सामने नहीं रखा है। इसके पीछे बीजेपी के प्रेशर की बात कही जा रही है क्योंकि विभिन्न मुद्दों पर दोनों पार्टी एकमत नहीं हो रहीं।