इंदौर।   शहर के खजराना गणेश मंदिर की तीन महीने बाद दान पेटियों से निकली राशि की गिनती शुक्रवार को भी जा रही। गुरुवार को 22 लाख पचास हजार की राशि बैंक में जमा कराई गई।इसके अलावा 30 सोने के मोती, चांदी के सिक्‍के,आंख भी निकली है। अब तक दान पेटियों से निकले कुल 69 लाख रुपये जमा कराए गए हैं।शनिवार और रविवार को कार्यालय बंद होने से शेष बची राशि की गिनती नहीं हो सकेगी।

सोमवार को शेष बची दान राशि की गिनती की जाएगी।इसमें छोटे नोट के साथ ही सिक्के भी बड़ी संख्या में है। पहले दिन 31 लाख 50 हजार, दूसरे दिन 15 लाख रूपये की राशि निकली थी।शुरुआती दो दिनों में एक सोनी की अंगूठी, एक लाकेट और एक लाकेट नुमा मूर्ति भी निकल चुकी है।

मंदिर प्रबंधन समिति के प्रकाश दुबे और पुजारी विनित भट्ट ने बताया कि सभी दान पेटियां खुल चुकी हैं।दान पात्र की गिनती कैमरे की निगरानी में मंदिर प्रबंधन समिति, जिला कोषालय और नगर निगम के 35 लोग कर रहे हैं।नोट गिनती के लिए मशीनों का उपयोग किया जा रहा है।