जयपुर एयरपोर्ट पर लंबे समय बाद कस्टम अधिकारियों ने एक युवक को 25लाख रुपए के गोल्ड के साथ पकड़ा। गोल्ड तस्कर शारजाह से एयर अरबिया की फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट उतरा था। आरोपी ने नी बैंड में लिकविट फॉर्म में 582.100 ग्राम गोल्ड छिपा रखा था। शक होने पर कस्टम अधिकारियों ने युवक से पूछताछ की तो उसने पहले गोल्ड होने से मना किया।लेकिन जब कस्टम अधिकारियों ने उसकी जांच की तो नी बैंड में गोल्ड लिकविट फॉर्म में मिला। गोल्ड को लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही हैं। कस्टम अधिकारियों का कहना है कि आरोपी राजस्थान में सीकर का रहने वाला हैं। वह शारजाह से एयर अरबिया की फ्लाइट से जयपुर आया था। युवक को गोल्ड तस्करों ने टू बनाकर भेजा था। युवक को भी गोल्ड को लेकर कुछ खास जानकारी नहीं हैं। यह पहली बार नहीं हुआ जब एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने गोल्ड पकड़ा हो। इससे पहले भी तस्कर अलग-अलग तरीकों से अवैध गोल्ड को लाते हुए पकडे गए हैं।