नूंह। नशे के खिलाफ पुलिस के विशेष अभियान में अपराध जांच शाखा तावडू एंव एंटी नारकोटिक्स सेल तावड़ू की टीम ने साकरस गांव के पास एक कुएं में छुपाया हुआ 10 कट्टों में 3 क्विंटल 13 किलो ग्राम गांजा बरामद कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अंसार, मोरमल हैं। एंटी नारकोटिक्स सेल तावडू के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिद्धू ने बताया कि गुप्तचर द्वारा मिली सूचना पर यह कार्रवाई की गई।
  उन्होंने बताया कि फिरोजपुर झिरका की तरफ से आ रहे एक राजस्थान नम्बर कंटेनर को रुकने का इशारा किया गया। कंटेनर में नशीला पदार्थ होने के शक में मौके पर कंटेनर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कंटेनर के अंदर करीब 200 कट्टों में काली राख भरी हुई मिली। गाड़ी में नशीला प्रदार्थ नहीं मिलने पर कंटेनर गाड़ी में बैठे दोनों आरोपियों अंसार व मोरमल को काबू करके गहनता से पुछताछ की गई। पुछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह गाड़ी में 10 कट्टों के अंदर गांजा भरकर लाएं थे। जिसको उन्होंने पुलिस के पकड़े जाने के डर से साकरस गांव के पास एक गहरे कुएं के अंदर तिरपाल डालकर छुपा दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि ड्यूटी मजिस्ट्रट की अगुवाई में दोनों आरोपियों को साथ लेकर पुलिस टीम साकरस गांव पहुंची और कुएं के अंदर से 10 कट्टों से 3 क्विंटल 13 किलोग्राम गांजा बरामद किया। जांच अधिकारी ने बताया कि दोनों अरोपियों को और अधिक गहनता से पुछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। वहीं पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। नशा तस्करी का अवैध धंधा करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।