उदयपुर से चित्तौड़गढ़ हाइवे पर शुक्रवार रात को दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 7 लोग घायल हुए हैं। मंगलवाड़ के नजदीक ट्रक और क्रूजर (जीप) की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि क्रूजर जीप के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के मुताबिक हादसे में मरने वाले व घायल सभी लोग इंदौर के रहने वाले हैं। यह परिवार उदयपुर में मल्लातलाई स्थित अपने परिवार की किसी की मौत होने पर मय्यत में शामिल होने आए थे। मरने वालों में मृतकों में शकीला 45, उसका बेटा जाहिद 32 और शाहिद 25 व भतीजा सोहेल 30 शामिल है। बताया जा रहा है कि शकीला का पीहर उदयपुर में है। 3 दिन पहले उसकी मां सुगरा बाई का इंतकाल हो गया था। वह अपने परिवार के साथ उदयपुर आई थी। पूरा परिवार इंदौर लौट रहा था। सभी घायलों को उदयपुर के महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। मृतकों के शव भी यहां मोर्चरी में रखवाए गए हैं। पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है। घायलों में से तीन की हालत नाजुक बताई गई है। पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

मौका-ए-वारदात से मिली जानकारी के अनुसार रात के समय पेट्रोल पंप से निकल रहे एक ट्रक से जीप टकरा गई। ट्रक रॉन्ग साइड था और जीप की रफ्तार भी तेज थी। रात के समय अचानक ट्रक दिखाई नहीं दिया या ड्राइवर को झपकी लग गई थी। हादसे के वक्त सवार सभी लोग नींद में थे। घायलों को सरकारी व निजी वाहन के जरिये अस्पताल भेजा गया। पुलिस क्रेन से वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल करवाया गया।