खरगोन ।  खरगोन जिले के मेनगांव थाना क्षेत्र के राजपुरा और छटलगांव के बीच बुधवार को लगे एक दिवसीय रेणुका माता के मेले मे मटका कुल्फी खाने से करीब 40 लोग फूड पायजनिंग के शिकार हो गए। पेट दर्द के साथ ही उल्टी दस्त की शिकायत के बाद तबाड़तोड़ नागझिरी, राजपुरा, छटलगांव, बडगांव, घट्टी और बलगांव के लोगों को जिला अस्पताल खरगोन में भर्ती कराया गया। राजपुरा और छटलगांव के बीच स्थित रेणुका माता मंदिर पर एक दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है।

16 बच्चे भी हुए बीमार

बताया जा रहा है की बीती रात मटका कुल्फी खाने के बाद देर रात करीब 40 लोग फूड पायजनिंग के शिकार हो गए। जिसमें 16 बच्चे भी शामिल है। दो बच्चों को छोड़कर सभी मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है। देर रात एक बजे के बाद सभी मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष बापूसिह परिहार, मेनगांव टीआई दिनेश कुशवाह सहित प्रशासनिक अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए थे। मरीज सहित लोगों का कहना है की मटका कुल्फी खाने के बाद लोग फूड पायजनिंग के शिकार हुए।