बुरहानपुर में 42 साल पुराने मातृ सेवा सदन अस्पताल को किया सील
बुरहानपुर । इंदौर-इच्छापुर हाईवे स्थित 42 साल पुराने मातृ सेवा सदन अस्पताल को न्यायालय के आदेश पर सील कर दिया गया है। इस संबंध में एक शिकायत प्रशासन को की गई थी साथ ही हाईकोर्ट में याचिका भी लगाई गई थी। जिसकी सुनवाई करते हुए न्यायालय ने अस्पताल सील करने का आदेश दिया था। हालांकि सीएमएचओ डॉ राजेश सिसोदिया व उनकी टीम के पहुंचने से पहले ही अस्पताल संचालन समिति के मनोज तारवाला ने खुदी अस्पताल को ताला लगा दिया। इसके साथ ही यहां संचालित ब्लड बैंक भी बंद कर दिया गया है। ब्लड बैंक में रखा 45 यूनिट खून जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में भेज दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम अभी कार्रवाई कर रही है। अस्पताल में भगवान दास पासी की पत्नी की मृत्यु होने पर कोर्ट में याचिका लगाई थी। अस्पताल के पास फायर एनओसी नहीं थी और ब्लड बैंक लाइसेंस का भी नवीनीकरण नहीं हुआ था।