डूंगरपुर, जिला पुलिस ने एक दिन पूर्व दोवड़ा थाना क्षेत्र में हुई दिन दहाड़े हुई  दो लाख की लूट का खुलासा करते पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही लूट की दो लाख की राशि भी बरामद कर ली है। जिला पुलिस अधीक्षक ने सोमवार दोपहर प्रेस कांफ्रेंस करके इसकी जानकारी दी। जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कावरिया ने बताया कि दोवड़ा निवासी कांतिलाल पिता अमर ननोमा निवासी धताना तलाई 
फला थाना दोवड़ा ने रिपोर्ट देकर बताया था कि वो 06 जनवरी शनिवार को रामगढ़ के एचडीएफसी बैंक से लोन की दो लाख की राशि ले कर उसके गांव के ही निवासी करणसिंह के साथ बाइक पर वापस घर लौट रहा था,तभी पगारा बस स्टैंड से आगे बिना नंबर की बाइक पर आए लुटेरों ने गाड़ी रुकवा कर चाकू की नोक पर बाइक पर पीछे बैठे कांतिलाल  से लोन  की दो लाख की राशि छीन ली और फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दस विशेष दल बना कर लुटेरों की तलाश शुरू की गई।

वही इधर जांच के दौरान साइबर सूत्रों से एचडीएफसी बैंक का सेल्स कार्मिक की भूमिका संदिग्ध नजर आई तो उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसके बाद उसने वारदात के षडयंत्र को कबुल कर लिया। बैंक से पैसे लेकर निकलने के बाद ही उसने अपने अन्य दो साथियों को पीड़ित की लोकेशन बतानी शुरू की,वही पीड़ित के साथ बाइक पर सवार एक अन्य आरोपी करणसिंह ने भी लूट में मुख्य आरोपी की सहायता की। जिसकी बाद फरार हो सभी ने लूट 
के पैसे आपस में बांट लिए। घटना का खुलासा करने में साइबर सहित दोवड़ा थानाप्रभारी तेजसिंह सांदू एवं उनकी टीम ने सीसीटीवी खंगाल कर घटना का खुलासा करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। सभी पांच आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश कर दिया।

गिरफ्तार अभियुक्त :
01. गोपीकृष्ण पिता अम्बालाल जाति लबाना उम्र 25 साल निवासी माडा पुलिस थाना रामसागडा।
02. करण सिह पिता प्रताप सिह जाति राजपुत उम्र 36 साल निवासी रामगढ पुलिस थाना दोवडा।
03. लक्ष्मण उर्फ लक्की पिता भंवरलाल जाति बंजारा उम्र 22 साल निवासी पुलिस थाना बिछीवाडा।
04. सतीश पिता मुलंचद जाति अहारी मीणा उम्र 25 साल निवासी मालपुर पुलिस थाना सदर ।
05. रौनक पिता नाथुलाल जाति खराडी मीणा उम्र 26 साल निवासी घोडी माण्डवा पुलिस थाना कल्याणपुर जिला उदयपुर ।