जयपुर | राजस्थान के जालौर जिले में हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार घटना आहोर उपखंड में मंगलवार तड़के हुआ। पुलिस ने पांचों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना की जानकारी के बाद एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला और जिला कलेक्टर निशांत जैन भी मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों के शवों को अपने कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान के जालोर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इसमें जिन लोगों को जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर दुख की इस घड़ी में उन्हें संबल प्रदान करें। वहीं, सीएम अशोक गहलोत ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है. गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि जालोर में आहोर क्षेत्र में चरली गांव के पास हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है।