जयपुर । गुलाबी नगरी जयपुर के परकोटे में रहने वाले निवासियों व्यापारियों व जयपुर घूमने आने वाले पर्यटकों को अब परकोटे में रहने व घूमने के दौरान गन्दी गलियों की बदबू व मच्छरों और मौसमी बीमारियों से  आने वाले 2 माह में निजात मिलेगी। हैरिटेज महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर एवं किशनपोल विधायक अमीन कागजी ने वार्ड 65 में रामगंज बाजार में बड़ी मस्जिद रहमानिया के सामने हैरिटेज निगम की ओर से आयोजित समारोह में परकोटे के तीन जोन की लगभग 5000 गन्दी गलियों की सफाई एवं मरम्मत कार्य की औपचारिक रूप से शुरूआत की। 
गुलाबी नगर वासियों को संबोधित करते हुए हैरिटेज महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर ने कहा कि परकोटे की गन्दी गलियॉं पिछले कई सालों से जर्जर अवस्था में थी। निगम की तरफ से सफाई करवाई जाती थी। लेकिन मरम्मत न होने की वजह से सफाई कार्य में बहुत दिक्कत आती थी । अब इस बहुप्रतीक्षित सफाई व मरम्मत कार्य से किशनपोल हवामहल व आदर्श नगर जोन के निवासियों को बहुत राहत मिलेगी ।श्रीमती गुर्जर ने कहा कि किशनपोल विधायक अमीन कागजी ने पिछले बजट सत्र में प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को परकोटे वासियों की उक्त परेशानी से अवगत करवाया व गहलोत ने बजट में गन्दी गलियों की सफाई व मरम्मत कार्य हेतु 25करोड़ की राशि मंजूर प्रदान करने की घोषणा की।