Sonbhadra Election 2022 Phase 7 Voting जिले की राबटर्सगंज, घोरावल, ओबरा और दुद्धी विधानसभा के लिए यूपी विधानसभा के सातवें चरण में मतदान चल रहा है। वर्ष 2017 में भाजपा ने यहां की चारों सीटों पर परचम लहराया था। लिहाजा इस बार जिले के सभी विधानसभा सीटों पर रोमांचक लड़ाई नजर आ रही है। जिले में 971 मतदान केंद्रों पर 1614 मतदेय स्थल हैं। यहां 1389867 कुल मतदाता हैं जिनमें 739833 पुरुष मतदाता और 649987 महिला मतदाता हैं। जबकि 47 अन्य मतदाता हैं। जिले में 63 नामांकन हुए थे। 20 नामांकन रद होने और तीन नाम वापसी होने के बाद कुल 40 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। नक्‍सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से सोनभद्र की राबर्टसगंज व दुद्धी में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही वोट पड़ेंगे। जिसे में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मदाताओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ तो दिन चढ़ने तक जारी रहा। सुबह से मतदाताओं की कतार बूथों में नजर आई। 

दुद्धी विधान सभा के जीजीआईसी पोलिंग बूथ पर चार बजते ही गेट बन्द कर दिया गया। अंदर कतार में लगे लोगों से मतदान कराया जाता रहा। दरअसल दुद्धी और राबर्टसगंज विस नक्‍सल प्रभावित होने की वजह से यहां पर शाम चार बजे तक ही मतदान कराया गया। वहीं दुद्धी और राबर्ट्सगंज में 4 बजे मतदान खत्म हो गया लेकिन दोनों क्षेत्रों में 9 बूथ पर लाइन में लगे लोग पांच बजे तक मतदान करते रहे।