चित्तौड़गढ़ । चित्तौड़गढ़ जिले की निम्बाहेड़ा पुलिस ने नाकाबंदी में एक कार में अवैध रूप से परिवहन की जा रही 8 किलो 240 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर पंजाब होमगार्ड के हैड कांस्टेबल सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त व परिवहन व भंडारण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद के के निर्देश पर शनिवार को भगवत सिंह इंचार्ज थाना सदर निम्बाहेड़ा जाप्ता द्वारा हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान नीमच की तरफ से एक कार आई। जिसको संदिग्ध प्रतीत होने पर रूकवा कर चैक किया तो कार की डिग्गी में 8 प्लास्टिक की थैली में कुल अवैध अफीम 8 किलो 240 ग्राम मिली। जिसे जब्त कर अवैध अफीम परिवहन करने वाले वाहन चालक पंजाब होमगार्ड के हैड कांस्टेबल झण्डुवाला थाना गुरू हरसाय जिला फिरोजपुर  निवासी हरजिन्द्र सिंह पुत्र अजायब सिंह उर्फ अजीब सिंह प्रजापति एंव उसके साथी गुरलाभ सिंह को अवैध अफीम परिवहन करने के आरोप में गिरफतार किया गया है।