जयपुर । कर्मचारी राज्य बीमा निगम राजस्थान क्षेत्रीय परिषद की 91वीं बैठक निगम के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मनोनीत अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली ने कहा कि निगम कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में निगम की बढ़ती सदस्यता को देखते हुए कर्मचारियों की सुविधाएं व अस्पताल की संख्या बढ़ाने के क्रम में निगम ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।
जगदीश ने बताया कि बैठक में औद्योगिक क्षेत्रों के पास नई डिस्पेंसरियों के गठन पर चर्चा की गई है जिससे कर्मचारियों की सुविधाओं को बेहतर किया जा सकेगा। निगम के सचिव एवं क्षेत्रीय निदेशक अशोक कुमार रावत ने वर्तमान परिपेक्ष्य में निगम द्वारा कर्मचारी राज्य बीमा (क.रा.बी) योजना के तहत सुविधाओं की उत्तरोत्तर गतिविधियों व प्रगति के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने निगम द्वारा वर्तमान में बीमित कर्मचारियों को प्रदान की जा रही चिकित्सा सुविधाओं एवं नकद हितलाभों के बारे में भी जानकारी दी। चिकित्सालयों में उपलब्ध दवाइयों व अन्य मूलभूत सुविधाओं को निगम द्वारा समय—समय पर कर्मचारियों के हितों के अनुरूप बेहतर किया जा रहा है।