बालोतरा जिले में लूणी नदी में धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है। बजरी खनन पर नकेल कसने में प्रशासन की नाकामी लगातार सामने आ रही है। जिससे आए दिन बजरी माफिया और रॉयल्टीकर्मियों के बीच संघर्ष चल रहा है। ऐसे में आम लोगों की जान जा रही है। रॉयल्टी कर्मी आए दिन बजरी माफियाओं से रॉयल्टी वसूलने के प्रयास में गुंडागर्दी पर उतारू हो जाते हैं। इसी के चलते पहले भी कई लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है। शनिवार सुबह ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें रॉयल्टी कर्मियों ने अपनी गाड़ी से राह चलते बाइक सवार युवक को टक्कर मारकर जान ले ली।

खनन विभाग के अधिकारियों के बदौलत फल-फूल रहा है अवैध खनन

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद सिवाना क्षेत्र में धडल्ले से बजरी का खनन किया जा रहा है। जिसमें अवैध बजरी माफिया और रॉयल्टी कार्मिकों के बीच आए दिन संघर्ष की खबरें आम हो गई है। इन इलाकों के ग्रामीण क्षेत्रों में रॉयल्टीकर्मियों की बिना नंबरी गाडियां दिन-रात दौड़ती हैं। ये गाड़ियां अवैध हथियारों से लैस लोगों से भरी होती हैं। अवैध बजरी के संदेह पर किसी के भी साथ मारपीट से पीछे नहीं हटते है। अवैध बजरी खनन का धंधा खनन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की मिलीभगत से फल-फूल रहा है। वहीं, रॉयल्टी कार्मिकों को खुली छूट आए दिन आम जन की जान पर भारी पड़ रही है। शनिवार तड़के देवड़ा मागल सड़क मार्ग पर अवैध बजरी माफियाओं के वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बजरी से भरा हुआ डंपर पीछे चल रहा था। आगे बाइक पर सवार कुंडल निवासी जितेन्द्र सिंह चल रहा था। इस दौरान डंपर का पीछा कर रहे रॉयल्टी कार्मिकों की गाड़ी ने बजरी माफियाओं की एस्कोर्टिंग के शक में बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे जितेन्द्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआवना किया और मृतक के शव को सिवाना राजकीय अस्पताल में रखवाया है। घटना की जानकारी मिलने के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल के साथ कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे।