अर्जेंटीना में गुरुवार को फुटबॉल मैच के दौरान हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।अर्जेंटीना लीग में जिमनासिया और बोका जूनियर्स के बीच मैच के दौरान यह हादसा हुआ। मैच के अधिकारियों के मुताबिक,घरेलू टीम जिमनासिया के प्रशंसक पहले से ही भरे ही स्टेडियम में घुसने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने जब उन्हें रोका तो वह बेकाबू हो गए।पुलिस ने प्रशंसकों को रोकने के लिए रबर बुलेट और आंसू गैस का इस्तेमाल किया। इससे मामला और ज्यादा बिगड़ गया। स्टेडियम में आंसू गैस फैकने के बाद रेफरी ने मैच को रोकने का फैसला किया। बाद में मुकाबले को सस्पेंड कर दिया गया। कुछ ही दिन पहले इंडोनेशिया में प्रशंसकों के दो गुट के बीच भिड़ंत के बाद बड़ा हादसा हुआ था। उसमें 170 से ज्यादा लोग मारे गए थे।गुरुवार को जिमनासिया और बोका जूनियर्स के बीच मैच नौ मिनट ही खेला गया। रेफरी हर्नेन मास्टरेंजेलो ने मैच को रोक दिया। इसके बाद लीग के अधिकारियों ने ट्विटर पर बताया कि खराब सुरक्षा इंतजाम के कारण मुकाबले को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है। खिलाड़ियों को किसी तरह मैदान से उनके ड्रेसिंग रूम तक पहुंचाया गया। फिर आंसू गैस से बचने के लिए फैंस मैदान में पहुंच गए।