उदयपुर । देश-दुनिया में सर्वश्रेष्ठ पर्यटन सिटी के रूप में शुमार लेकसिटी उदयपुर में आने वाले पर्यटकों को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों तक ले जाने और जनजाति कला संस्कृति से रूबरू कराते हुए ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की पहल पर 27 सितंबर, 2022 से दो  दिवसीय आदि महोत्सव (कोटड़ा ट्राइबल फेस्टिवल) का आयोजन किया जा रहा है। यह अनूठी पहल देशभर में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से अनूठी नज़ीर के रूप में देखी जा रही है।
आदि महोत्सव के आयोजन के संबंध में जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने संबोधित किया और कहा कि झीलों की नगरी में देश दुनिया के पर्यटक आते हैं और यहां के पर्यटन स्थलों को देखने के लिए दो दिन भी बिताते हैं। उदयपुर के प्राकृतिक पर्यटन स्थलों की तरह ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी पर्यटकों को लुभाने वाले अनगिनत स्थान है परंतु इन ग्रामीण क्षेत्रों के प्रति अब तक पर्यटकों रूचि नहीं दिखा रहे हैं, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग व जिला प्रशासन द्वारा इसी दृष्टि से जिले के दूरस्थ ग्रामीण कोटड़ा क्षेत्र में दो दिवसीय आदि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रयास किया जा रहा है कि इसे पर्यटन विभाग के वार्षिक ईवेंट कैलेंडर में शामिल किया जाएगा ताकि राज्य में आने वाले पर्यटक इस आदि महोत्सव में पहुंच सकें।