हाल ही में आए एलईडी कंपनी IKIO Lighting के आईपीओ का मंगलवार (13 जून, 2023) को अलॉटमेंट जारी हो सकता है। कंपनी का आईपीओ आम निवेशकों के लिए 6 से 8 जून तक खुला था। आईपीओ को लेकर निवेशकों की ओर से दमदार रिस्पॉन्स देखने को मिला था। आईपीओ 66.30 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए निर्धारित किया गया कोटा 163.68 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए निर्धारित किया गया कोटा 63.35 प्रतिशत और रिटेल निवेशकों के लिए तय किया गया कोटा 13.86 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

कैसे चेक करें IKIO Lighting का अलॉटमेंट?

जिन निवेशकों ने आईपीओ में बोली लगाई है। वे बीएसई की वेबसाइट और रजिस्ट्रार KFin Technologies की वेबसाइट पर जाकर अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं।

बीएसई की वेबसाइट पर कैसे चेक करें अलॉटमेंट

बीएसई की वेबसाइट या इस लिंक पर जाए https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx
इसके बाद इश्यू का टाइप इक्विटी का चयन करें।
इसके बाद Issue Name में IKIO Lighting का चयन करें।
फिर एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें।
पैन आईडी दर्ज करें।
फिर 'I am not a Robot' पर क्लिक कर सबमिट पर क्लिक करें।
फिर आपने अपने आईपीओ अलॉटमेंट से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी।

KFin Technologies की वेबसाइट पर भी अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं। इसके आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

इसके बाद डॉपबॉक्स में आईपीओ सिलेक्ट करें।
फिर आपको एप्लीकेशन, डीमैट और पैन में से कोई एक नंबर दर्ज करना होगा।
फिर एएसबीए और नॉन-एएसबीए में से एप्लीकेशन का टाइप सिलेक्ट करना होगा।
इसके बाद कैप्चा भरकर सबमिट पर क्लिक करना होगा।

कब लिस्ट होगा IKIO Lighting का IPO?

जिन लोगों को आईपीओ में अलॉटमेंट नहीं मिला है। उनका रिफंड 14 जून तक आ जाएगा। बाकी बचे आवेदकों के खाते में 15 जून तक डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट हो जाएंगे। IKIO Lighting के शेयर की लिस्टिंग 16 जून को शुक्रवार को हो सकती है।