जयपुर । सरस डेयरी अलवर नव निर्वाचित चेयरमैन एवं संचालन मंडल का बानसूर के गांव बासना में नागरिक अभिनन्दन समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्रीगण व अनेक जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि देश गांवों में बसता है। ग्रामीण अंचल में पशुपालन कार्य ग्रामीणों की आय अहम स्त्रोत है।
 उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा में पृथक कृषि बजट पेश कर देश में नजीर पेश की है। पशुपालकों को प्रति लीटर दूध में पांच रूपये का अनुदान देकर उन्हें संबल प्रदान किया है। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के हित में अहम कदम उठाए है जिसका लाभ धरातल पर उन्हें मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पशुपालन कृषि कार्य से जुडा हुआ कार्य है। राज्य सरकार द्वारा पशुओं का नि:शुल्क उपचार की सुविधा मुहैया कराई गई है। साथ ही दूध पर अनुदान की राशि दो रूपये से बढाकर पांच रूपये करने का कदम ऐतिहासिक है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि किसान परिवार में जन्मा व्यक्ति सरस डेयरी के चेयरमैन के पद पर पहुंचने पर किसान एवं पशुपालकों के हित में निर्णय लेकर उन्हें संबल प्रदान करने का कार्य करेंगे। सरस डेयरी के नव निर्वाचित चेयरमैन विश्राम गुर्जर ने कहा कि परिवार द्वारा पशुपालन का कार्य किया जाता है।