नई दिल्ली । चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार और महाराष्ट्र में उपचुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। बंगाल की दो और छत्तीसगढ़, बिहार, महाराष्ट्र की एक-एक सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन 17 मार्च से शुरू होगा, नामांकन की आखिरी तारीख 24 मार्च है। 25 मार्च को नामांकन भरने वाले उम्मीदवारों के दस्तावेज जांचें जाएंगे। वहीं उम्मीदवार 28 मार्च तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। सभी पांचों सीटों पर 12 अप्रैल को वोटिंग होगी और 16 अप्रैल को नतीजे आएंगे।
चुनाव आयोग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की आसनसोल (40) लोकसभा सीट, बैलीगंज (161) विधानसभा सीट, छ्त्तीसगढ़ की खैरागढ़ (73) विधानसभा सीट, बिहार की (91) बोचहां विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की कोल्हापुर (276) विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है।