भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव नवंबर माह में संभावित है। विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा कई लोकलुभावन घोषणाएं की जा रही हैं। जिसके कारण सरकार दबाव में है। सरकार अब इसमें पीछे नहीं रहना चाहती हैं। सरकार ने भी अब 500 रुपये का गैस सिलेंडर एपीएल और बीपीएल कार्ड धारियों को देने का सिद्धांत: निर्णय ले लिया है। सरकार ने अधिकारियों से उनकी संख्या और उन पर होने वाले खर्च को लेकर जानकारी मांगी है। 
 मध्यप्रदेश में 1 करोड़ 20 लाख रसोई गैस के कनेक्शन हैं। उज्जवला योजना में 71.41 लाख गैस कनेक्शन हैं। 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने पर 600 रुपये की सब्सिडी सरकार को देनी होगी। इसका खर्च लगभग 720 करोड रुपए बताया जा रहा है। इसके लिए अधिकारियों से जानकारी तैयार कर लाने को कहा गया है। 
 उज्जवला योजना के कनेक्शन मे 250 रुपये प्रति सिलेंडर केंद्र सरकार गैस की सब्सिडी देगी। 350 रुपये राज्य सरकार सब्सिडी देकर 600 रुपये कम कीमत में गैस सिलेंडर एपीएल और बीपीएल परिवारों को देने की योजना है। जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी। सूत्रों की माने तो यह योजना चुनाव के पहले ही शुरू हो जाएगी।