27 जनवरी से शुरू होगा आर्ट वीक
जयपुर । राजधानी जयपुर की अलग-अलग जगह पर आयोजित होने वाले आर्ट वीक में देश सहित विदेश से भी आर्टिस्ट व पर्यटक शामिल होंगे जयपुर से भी बड़ी संख्या में लोग विदेशी आर्टिस्ट की कलाकारी देखने के लिए आएंगे। पब्लिक आर्ट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीएटीआई) की ओर से जयपुर आर्ट वीक के चौथे संस्करण का आयोजन 27 जनवरी से शुरू होगा. यह आर्ट वीक 3 फरवरी तक चलेगी।
जानकारी के अनुसार आर्ट वीक हवा महल, जल महल, अल्बर्ट हॉल म्यूजियम, गोलेछा सिनेमा, जवाहर कला केंद्र, पीएटीआई मुख्यालय सहित शहर के प्रमुख स्थल और संग्रहालय में होगा जिसमें प्रदर्शनियां, साईट इंस्टालेशन, परफॉर्मेंस और वर्कशॉप्स के शानदार आयोजन आयोजित किए जाएंगे. इसमें दुनिया भर के जाने-माने और विश्व प्रसिद्ध 30 से ज्यादा आर्टिस्ट्स अपनी कला दिखाएंगे.पीएटीआई की संस्थापक अध्यक्ष सना रिजवान ने बताया कि जयपुर आर्ट वीक की स्थापना नई पीढ़ी के समकालीन कलाकारों को मंच प्रदान करने और जयपुर के आर्ट लवर्स को समकालीन कला से जुडऩे के लिए बनाया गया है. जिसमें इन आठ दिनों तक पूरे जयपुर शहर में एक फेस्टिवल का आयोजन होगा.जयपुर की खूबसूरत धरोहर पर आर्ट इंस्टॉलेशन, ग्रुप शो के साथ ही शाम को रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा दुनियाभर से आए जाने-माने आर्ट एक्सपर्ट्स की चर्चाओं के माध्यम से नए आर्टिस्ट्स को अपने करियर की देन नए रास्ते भी मिलेंगे. पीएटीआई की निदेशक एमा समनर ने बताया कि आर्ट वीक में रोजाना अलग-अलग थीम पर कार्यक्रम आयोजित होंगे. जिसमें ओपनिंग डे को यादगार बनाने के लिए रामबाग पैलेस में खूसबूरत म्यूजिकल नाईट का आयोजन होगा. साथ ही सोशल डिजाइन कलेक्टिव के अंतर्गत अल्बर्ट हॉल म्यूजियम पर वास्तुकला से जुड़े कलाकारों का एक समूह एक विशाल इंस्टॉलेशन (कलाकृतियां) बनाएंगे. राजधानी जयपुर की अलग-अलग जगह पर आयोजित होने वाले आर्ट वीक में देश सहित विदेश से भी आर्टिस्ट व पर्यटक शामिल होंगे. जयपुर से भी बड़ी संख्या में लोग विदेशी आर्टिस्ट की कलाकारी देखने के लिए आएंगे. पीएटीआई द्वारा आयोजन से पहले ही इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए अनेकों तैयारी की जा रही है।