बिलापसुर । ई-रिक्शा सवार दो युवकों ने पैदल चल रहे श्रमिक व उसके साथी पर चाकू से हमला व मारपीट कर दो मोबाइल लूट कर भागे ई-रिक्शा चालक व सहयोगी किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से तोरवा पुलिस ने लूट में इस्तेमाल ई-रिक्शा व लूट की दोनों मोबाइल बरामद किया है। सिटी कोतवाली सीएसपी पूजा कुमार ने चाकूबाजी, मारपीट व लूटपाट का खुलासा किया। सीएसपी पूजाकुमार ने बताया कि 1 अप्रैल को कोसा मुलमुला निवासी अशोक कुमार पिता घासीराम धीवर कोलकाता से बिलासपुर पहुंचे थे। इस दौरान गांव का पंचलाल मिला और दोनों गांव कोसा जाने के लिए ऑटो पकडऩे पैदल तोरवा गुरुनानक चौक की ओर जा रहे थे। रेलवे खेल मैदान के पास पहुंचे थे इस दौरान ई-रिक्शा में दो युवक पहुंचे और अशोक कुमार व पंचलाल के साथ मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर घायल कर दिया व दोनों से मोबाइल लूट कर भाग निकले थे। शिकायत पर जांच कर रही तोरवा पुलिस ने संदेही अजय पिता हेमंत इंगोले (26) निवासी करबला कोदू चौक सिटी कोतवाली व एक किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने अपना अपराध करना स्वीकार कर लिया। पुलिस को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।