धार ।    जिले के सरदारपुर विकासखंड के गांव सुल्तानपुर स्थित गंगा महादेव मंदिर में शनिवार से भगोरिया पर्व की शुरुआत हो गई है। यहां पहाड़ियों में बसे गंगा महादेव के दर्शन के बाद आदिवासी अंचल के करीब 40 से अधिक गांव के लोग जमा हुए। हाट में लोक संस्कृति पर्व के तहत थिरकने के लिए 30 से अधिक ढोल मांदल दल पहुंचे। इसमें 15 हजार से अधिक लोगों की सहभागिता रही। मालूम हो कि वैसे तो आदिवासी बहुल जिलों में लोक सांस्कृतिक पर्व की शुरुआत एक मार्च से हो रही है, लेकिन धार जिले में यह परंपरा रही है कि पर्व की शुरुआत सुल्तानपुर स्थित महादेव मंदिर से शिवरात्रि के दिन से होती है। इस परंपरा का निर्वहन अभी भी वर्षों से किया जा रहा है। उल्‍लेखनीय है कि आदिवासियों के संस्‍कृति पर्व की धूम अब आरंभ हो गई है। मध्‍य प्रदेश के धार, झाबुआ और आलीराजपुर के साथ अन्‍य जिलों में भी भगोरिया हाट लगाए जाते हैं।