भजनलाल बोले- राजस्थान के प्रवासी समुदाय की नई शाखाओं को किया जाए क्रियाशील
जयपुर। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने राज्य के प्रवासी समुदाय की 14 नई स्थापित शाखाओं को क्रियाशील बनाने के निर्देश दिए हैं। एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गई। सीएम शर्मा ने ‘राजस्थान फाउंडेशन’ की 12 मौजूदा शाखाओं को पुनर्जीवित करने के लिए महत्वपूर्ण उपायों को भी मंजूरी दी है। यह एक सरकारी संगठन है जो प्रवासी राजस्थानी समुदाय के बीच संबंधों को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहा है।
बयान में कहा गया है कि इस दिशा में काम करते हुए ‘राजस्थान फाउंडेशन’ की आयुक्त डॉ मनीषा अरोड़ा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2025 में भाग लिया। प्रतिनिधिमंडल ने कार्यक्रम में मौजूद प्रवासी राजस्थानियों से बातचीत की और समुदाय को राज्य में नए व्यावसायिक अवसरों में निवेश और सहयोग करने के लिए आमंत्रित भी किया।