जयपुर । चित्तौडग़ढ़ जिलें सांवलियाजी दर्शन करने पहुंचे केबिनेट मंत्री, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चंद्र मीणा सीतामाता पर कटारिया के आपत्तिजनक बयान पर बोले कटारिया जी बोलते रहते हैं उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है। मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने कहा कि देखिए हमारे प्रतिपक्ष के नेता हैं, कटारिया जी और वे आज कोई पहली बार कोई बयान नहीं दिया वो बोलते रहते हैं उनके मन में आ जाए जो बोल देते है पिछली बार विधानसभा में उपनेता थे, उनसे हमनें सवाल किया कि कुछ लोगों ने आत्महत्या कर ली है तो उन्होंने कहा 44 हजार गांव हैं, 70 हजार पुलिस है, कोई पेड़ से लटक कर मर जाए तो मैं क्या करूं। 
मंत्री रमेश मीना ने कहा कि अभी कुछ समय पहले राजपूत समाज के लिए बोला था तो उनकी मर्जी है जो बोल सकते हैं और वे बोलते रहते हैं, ये बात तो आप कटारिया जी से पूछे उनसे कि आपने क्यों बोला कुछ लोगों का अपना-अपना शौक होता है कि कौन सी खबर कैसे हाईलाइट होगी या उस के क्या मायने हैं यह तो आप कटारिया जी से जाकर पूछो क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के जो लोग हैं बयानों में सुर्खियों में रहना अपने बयानों के माध्यम से और उनकी कथनी और करनी में अंतर भी होता है क्या बोलते हैं क्या करते हैं और विकास की बात उन्हें करनी चाहिए, विकास के बारे में चर्चा करनी चाहिए, सरकार की खामियां उसके बारे में चर्चा करनी चाहिए विपक्ष का धर्म है वो निभा नहीं पा रहे है। कटारिया जी भी इसमें क्या करें क्योंकि भारतीय जनता पार्टी जो है वो छत्तीस टूकडों में बंटी हुई है अब उनका नेता कौन है? सीएम का दावेदार कौन है? बहुत सारी प्रोब्लम है, इनके पास, कह देते हैं इनके लिए कोई बहुत बड़ी बात नहीं है।