बीकानेर में बीजेपी के लालगढ़ मंडल अध्यक्ष विनोद करोल शनिवार सुबह घर से लापता हो गए। करोल ने शनिवार शाम को लगभग 6:30 बजे अपनी फेसबुक आईडी पर एक पोस्ट लगाई। इसमें लगभग पूरे डूब चुके एक आदमी का हाथ पानी से बाहर दिखाया गया है। लिखा, अपना ख्याल रखना, शायद हम फिर कभी न मिले। पोस्ट डालने के बाद घबराए परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। रविवार सुबह उनकी बाइक शोभासर रिजर्व वायर के पास मिली है। पुलिस को आशंका है कि करोल ने कहीं आत्महत्या न कर ली हो। इसी को देखते हुए झील में गोताखोर उतारा गया है और डॉग स्क्वॉयड की टीम बुलाई गई है। बीछवाल थाना प्रभारी महेंद्र दत्त सहित पुलिस की बड़ी टीम मौके पर पहुंच गई। बीजेपी के लगभग सभी नेता-पदाधिकारी शोभासर झील के इर्द-गिर्द जमा हैं। बीजेपी मण्डल अध्यक्ष विनोद करोल के पुत्र मयंक करोल ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया है कि उसके पिता शनिवार सुबह से गायब हैं। इसके साथ ही पुलिस मंडल अध्यक्ष करोल के फोन की लोकेशन लगातार सर्च कर रही थी। रविवार सुबह उनकी फोन की लोकेशन शोभासर झील के पास की लोकेशन आई। मौके पर जाकर देखा तो बाइक मिल गई।