जयपुर. जयपुर के हवा महल से बीजेपी विधायक बाल मुकंदाचार्य के एक बयान से फिर बवाल है. बाल मुकंदाचार्य ने अब अजान के लिए लाउड स्पीकर की आवाज पर सवाल उठा दिया. मुंकदाचार्य ने आरोप लगाया कि सिर्फ मस्जिद ही नहीं घरों पर भी लाउड स्पीकर लगाकर तेज आवाज में अजान की जाती है. इस शोर से लोग परेशान है. पहले वकीलों के एक कार्यक्रम में वकीलों से बोले की इस समस्या से निजात दिलाओ और मेरी ओर से अर्जी लगाओ. फिर जयपुर में पुलिस कमिश्नर के दफ्तर पहुंचे और पुलिस से लाउड स्पीकरों की आवाज कम कराने के लिए कहा.

इधर, कांग्रेस ने बाल मुकंदाचार्य को नमूना करार दिया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कि जिस तरह के नफरती बयान बाल मुकंदाचार्य दे रहे हैं उससे परेशान कोई उन पर हमला कर सकता है. सरकार सुरक्षा बढ़ा दे.

भजनलाल सरकार बाल मुकंदाचार्य के पक्ष में उतर आई है. कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि सभी धर्म के लोग धार्मिक परंपराएं कानून में रहकर पालन करें. इससे किसी की नींद या जीवन में दखल नहीं होना चाहिए. सरकार सख्त कदम उठाएगी.

अब सवाल ये कि क्या भजनलाल सरकार मस्जिदों पर लाउड स्पीकर की आवाज कम करवाने या बंद करवाने की तैयारी कर रही है. जयपुर समेत कई शहरों में मुस्लिम मुहल्ले और हिंदू मुहल्ले पास-पास हैं. दोनों की आबादी एक साथ है. ऐसे में सरकार कोई भी फैसला करती है तो बवाल की आशंका बनी रहेगी.