रायपुर ।   मिशन 2023 में जुटी छत्तीसगढ़ भाजपा ने चुनावी रणनीति के तहत प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए करीब 80 बिंदुओं का आरोप पत्र तैयार किया है। भाजपा की ओर से गठित आरोप पत्र समिति ने इस दस्तावेज को भाजपा के शीर्ष पदाधिकारियों का सौंप दिया है। दावा है कि इस आरोप पत्र में राज्य सरकार के पिछले साढ़े चार साल के कार्यप्रणाली को लेकर आरोप लगाए गए हैं। आरोप पत्र में भ्रष्टाचार, कुशासन और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को शामिल किया गया है। भाजपा अपनी चुनावी रणनीति के तहत इस आरोप पत्र का सहारा लेगी। प्रदेश में होने वाले अगले सभी आंदोलनों, रैलियों और चुनावी भाषणों में इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा। भाजपा ने प्रदेश स्तरीय आरोप पत्र समिति गठित की थी। इसमें धमतरी के कुरुद से भाजपा विधायक अजय चंद्राकर को संयोजक बनाया गया है। पूर्व मंत्री नेता प्रेम प्रकाश पांडेय और महामंत्री ओपी चौधरी को सदस्य बनाया गया है। इन नेताओं ने मिलकर आरोप पत्र की रचना की है।

पहले के मुद्दों को आगे बढ़ाएगी भाजपा

पार्टी सूत्रों की माने तो भाजपा ने अपने आरोप पत्र में नदियों से अवैध रेत उत्खनन से लेकर पीएससी-व्यापमं घोटाला, खनिज फंड में भ्रष्टाचार, राशन, वन और बारदाना घोटाले जैसे कई आरोप लगाए हैं। इसके अलावा सरकार पर वादाखिलाफी, भ्रष्टाचार, माफियाराज, नशे का गढ़ आदि मुद्दों को लेकर घेरने की रणनीति बनी है। भाजपा आरोप पत्र समिति के संयोजक अजय चंद्राकर ने कहा, हमने पार्टी के निर्देश पर आरोप पत्र तैयार किया है और इसमें तथ्यों के साथ हर बात को जनता के सामने रखा जाएगा।