भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि कन्हैलाल के हत्यारों को जल्द से जल्द सजा दिलवाकर सरकार को एक नजीर पेश करने का काम करना चाहिए था। उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या को एक साल बीत चुका है। 

हत्याकांड के समय सरकार ने कहा था कि हम न्यायिक प्रक्रिया को कानूनी रूप से जल्द से जल्द पूरा कर हत्यारों को सजा दिलाने का काम करेंगे। लेकिन, एक साल बीतने के बाद भी सरकार उदासीन रवैये के साथ काम कर रही है। 

आज भी कन्हैयालाल के परिजनों सहित इस निर्मम हत्या का विरोध करने वाले लोग न्याय का इंतजार कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि सरकार निर्धारित समय सीमा में पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलाने का काम करें, ताकि लोगों में यह विश्वास हो सके कि अपराधियों को सजा तत्काल मिलती है। अगर, सजा में देरी होती है तो लोगों का न्याय से विश्वास उठ जाता है। 

विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि सरकार राजनीतिक रोटियां सेकने का काम कर रही है, जबकि उसे लोगों की भावना के मुताबिक काम करना चाहिए। आवश्यकता इस बात की है कि प्रदेश में इस प्रकार के अपराधों का दोहराव नहीं हो। इसके लिए सरकार आरोपियों को सजा दिलाकर एक नजीर पेश करे।