जयपुर । राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ पुलिस की ओर से किए गए दुव्र्यवहार के विरोध में आज बीजेपी एक मंच पर दिखी. बीजेपी विधायक और सांसद बीजेपी मुख्यालय के बाहर दिए गए धरने में शामिल हुए और गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में अघोषित आपातकाल की स्थिति बनी हुई है. वीरांगनाओं के समर्थन में बीजेपी ने धरना-प्रदर्शन किया.इस दौरान सतीश पूनिया, राजेंद्र राठौड़ समेत पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।
वहीं भाजपा कार्यकर्ता ने बैरिकेडिंग को तोडऩे की कोशिश की तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां दूसरी बैरिकेडिंग से कूदे कूदने के दौरान सतीश पूनियां के पैर में चोट आई. राजेन्द्र राठौड़, रामलाल शर्मा, अरुण चतुर्वेदी ने भी बैरिकेडिंग पार किया. सिविल लाइंस की ओर भाजपाइयों ने कूच किया. धरना-प्रदर्शन में मदन दिलावर की तबीयत खराब हुई. भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई.कार्यकर्ताओं ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव  किया। बीजेपी ने आरोप लगाया कि सरकार पुलवामा हमले के शहीदों की वीरांगनाओं के साथ न्याय नहीं कर पाई, उनके साथ हो रहे अपमान के खिलाफ जब बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आवाज उठाई तो उन पर लाठियां बरसाई कि उन्हें हॉस्पिटल में भार्ती होना पड़ा। यह ऐसा पहला मौका है जब बीजेपी राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के समर्थन में एक मंच पर आई है. इससे पहले जितने भी विरोध प्रदर्शन किरोड़ी मीणा की ओर से किए गए उनमें प्रत्यक्ष तौर पर बीजेपी मीणा के समर्थन में नहीं आई. इस बार सांसद मीणा को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर बीजेपी नेताओं का पूरा समर्थन मिल रहा है. फिर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हो या फिर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया. यहां तक कि पूर्व राज्यसभा सांसद ओम माथुर भी इस बार किरोड़ी के समर्थन में मंच पर दिखे। राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के के समर्थन में आज बीजेपी मुख्यालय के बाहर हुए धरने में बड़ी संख्या में विधायक सांसद शामिल हुए. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी, पूर्व राज्यसभा सांसद ओम माथुर, विधायक अशोक लाहोटी, विधायक कन्हैया लाल चौधरी, विधायक रामलाल शर्मा, राज्यसभा सांसद राजकुमार वर्मा, विधायक अनिता भदेल, विधायक निर्मल कुमावत, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह, विधायक मदन दिलावर, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा , सहित कई नेता और कार्यकर्ता इस धरने में शामिल हुए।