जयपुर । अलवर जिले में मूक-बधिर नाबालिग के साथ हुई घटना को लेकर राजनीतिक बयानबाजी पूरे चरम पर है. भाजपा इस घटनाक्रम को लेकर अब सीबीआई जांच की मांग करते हुए एक बार फिर गहलोत सरकार और प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है।भाजपा ने 17 और 18 जनवरी को प्रदेश के सभी उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है इस पर अब गहलोत सरकार में खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पलटवार किया है। मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा अगर हमारी जांच और हमारे ऊपर भरोसा करेगी तो फिर भाजपा की राजनीति की दुकान उठ जाएगी यही कारण है कि भाजपा अपराधियों को नहीं पकड़वाना चाहती है और उनको नाबालिक के दर्द से भी मतलब नहीं है उनको केवल राजनीतिक रोटियां सेकनी है मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि हम चाहते हैं कि अपराधी पकड़े जाएं और उन्हें फांसी पर चढ़ाया जाए लेकिन भाजपा यह चाहती है कि अपराधी जितने दिन तक नहीं पकड़े जाएं तब तक यह मुद्दा जिंदा रहे. यह भाजपा की गंदी सोच है. हम इसी का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा प्रदर्शन करना चाहती है तो उन्हें कोई मना नहीं कर रहा. लेकिन वह प्रदर्शन न्याय के लिए नहीं राजनीति के लिए कर रही है. बच्ची के दर्द और परेशानी में भी भाजपा अपना राजनीतिक फायदा ढूंढ रही है जबकि इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होंगे चाहे वह पाताल में भी छुप जाएं लेकिन अपराधियों को ढूंढ कर सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।