जयपुर ।  राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अंतिम दौर में चल रहा है भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों को अब एक साथ चुनावी सभाओं के लिए मैदान में उतार दिया है. इसके साथ बीजेपी चुनावी घोषणा पत्र जिसे पार्टी ने इस बार संकल्प पत्र नाम दिया है, उसे 16 नवंबर को जनता के बीच रखेगी इस संकल्प पत्र को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जारी करेंगे संकल्प पत्र में कई लोक लुभावनी घोषणाओं के साथ पांच साल में जनता को दी जाने वाली सुविधाओं का भी लेखा-जोखा होगा. कांग्रेस की 7 गारंटी कैंपेन के बीच ये माना जा रहा है कि भाजपा के संकल्प पत्र में आम आदमी को राहत देने वाली कई बड़ी घोषणाओं को शामिल किया जा सकता है।प्रदेश में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के मतदान होंगे. जैसे-जैसे तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे भाजपा ने चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है. भाजपा की सरकार बनती है तो पांच साल का क्या विजन रहेगा, उसको लेकर अपना घोषणा पत्र जिसे पार्टी ने इस बार संकल्प पत्र नाम दिया है, उसे जारी करने जा रही है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि 16 नवंबर को यह संकल्प पत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जारी करेंगे। इस संकल्प पत्र में बीजेपी सरकार बनने के बाद पांच साल तक किए जाने वाले कामों का लेखा-जोखा होगा. संकल्प पत्र तैयार करने के लिए बनी समिति ने लगभग अपना काम पूरा कर लिया है. समिति में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, सह-संयोजक राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, किरोड़ी लाल मीणा, राष्ट्रीय मंत्री और पूर्व विधायक अल्का सिंह गुर्जर, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, प्रभुलाल सैनी और राखी राठौड़ सहित अन्य पार्टी के नेता शामिल हैं।