प्रयागराज । माफिया अतीक अहमद का बेहद करीबी और कुख्यात गो-तस्कर ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर को पुलिस ने शनिवार देर रात उसके घर में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। मुजफ्फर कौड़िहार ब्लॉक प्रमुख है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों ने विरोध करते हुये बमरौली पुलिस चौकी का घेराव करते हुए हंगामा करना शुरु कर दिया। मुजफ्फर के खिलाफ विभिन्न जिलों में 34 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।
जानकारी के मुताबिक मूल रूप से गंगापार स्थित नवाबगंज के चफरी गांव का रहने वाले मोहम्मद मुजफ्फर कुख्यात गो-तस्कर व सपा ब्लॉक प्रमुख को पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी। मुजफ्फर माफिया अतीक का बेहद करीबी बताया जाता है। वह अतीक के साथ मिलकर काम करता था। शनिवार देर रात पुलिस को जानकारी मिली की मुजफ्फर अपने बम्हरौली स्थित घर पर है। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी के उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि मुजफ्फर कौड़िहार से वर्तमान में ब्लाक प्रमुख है। इसके खिलाफ विभिन्न जिलों में 34 से अधिक मुकदमे हैं। सबसे ज्यादा गो तस्करी के केस दर्ज किये गये हैं। इसके खिलाफ कई कार्रवाई हो चुकी है। शनिवार की देर रात एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार और थानाध्यक्ष पुरामामुफ्ती अजीत सिंह फोर्स के साथ पहुंचे थे। पुलिस ने मुजफ्फर को जैसे ही गिरफ्तार किया वही ग्रामीण हंगामा करते हुए पुलिस चौकी पहुंच गए। ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। मोहम्मद मुजफ्फर की लगभग 16 करोड़ की संपत्ति पहले कुर्क की जा चुकी है। घूमनगंज पुलिस ने जांच में पाया कि बमरौली समेत अन्य जगह पर भी मुजफ्फर की संपत्ति है। उसके खिलाफ प्रयागराज, भदोही, कौशांबी, चंदौली, वाराणसी जिले के अलग-अलग थानों में 34 मुकदमे दर्ज हैं।