जयपुर । राजस्थान की राजधानी जयपुर के 50 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिये मिली। इससे दोपहर तक पुलिस प्रशासन व अभिभावकों में हड़कंप की स्थिति मची रही। हालांकि, पुलिस के अनुसार जांच में कहीं से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। शहर के स्कूलों को यह धमकी जयपुर में सिलसिलेवार बम धमाकों की 16वीं बरसी पर दी गई। साल 2008 में आज ही के दिन जयपुर में सिलसिलेवार विस्फोट हुए थे, जिसमें 71 लोगों की मौत हो गई थी और 180 अन्य घायल हुए थे।
पुलिस के अनुसार जयपुर के 56 स्कूलों को स्कूल भवनों में विस्फोटक होने संबंधी ईमेल मिला। इसके बाद बम निरोधक दस्तों को जांच के लिए भेजा गया। हालांकि पूरी जांच पड़ताल के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
पुलिस ने कहा, “सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल भवनों की जांच पड़ताल पूरी कर ली गई है।” पुलिस के अनुसार धमकी वाले ईमेल संदेश इन स्कूलों के प्रधानाचार्य को भेजे गए। सोमवार सुबह जैसे ही स्कूल प्रशासन ने यह ईमेल देखा, पुलिस को सूचित किया गया और छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया।