बीयू के कर्मचारियों को मिलेगा महंगाई भत्ता
भोपाल । बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) में कर्मचारियों का प्रदर्शन आए दिन हो रहा है। बुधवार को भी वाहन सेल और गोपनीय शाखा के कुछ कर्मचारी महंगाई भत्ते की मांग को लेकर कुलपति कार्यालय पहुंच गए। उनकी मांग थी कि अलग-अलग जिलों के परीक्षा केंद्रों में पेपर और कापी छोडऩे और वापस लेने वाले कर्मचारियों को कार्यपरिषद द्वारा तय प्रतिदिन के हिसाब से 200 रुपये महंगाई भत्ता दिया जाए। कर्मचारियों की मांग पर कुलपति एसके जैन ने गुरुवार को स्वीकृति दे दी। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि आगे से कर्मचारी को आवक-जावक की शीट जमा करनी होगी।
गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष लखन सिंह परमार ने बताया कि पेपर लाने ले के लिए एक ड्राइवर और गोपनीय शाखा का एक कर्मचारी जाता है। इनके डीए पर पिछले दो महीने से वित्त नियंत्रक ने रोक लगा दी है। इन कर्मचारियों की सैलरी बहुत कम है, इस पर उन्?हें आने-जाने का भत्ता नहीं दिया जाएगा तो यह कर्मचारी कार्य के लिए तैयार नही हैं। इन्हें शासन और कार्यपरिषद द्वारा तय प्रतिदिन के 200 रुपये भोजन सहित अन्य खर्चे के लिए दिए जाए। परमार ने बताया कि कुलपति प्रो. जैन ने पिछले बकाया के भुगतान की स्वीकृति दे दी है। अगर बकाया भत्ता का भुगतान जल्द नहीं किया जाएगा तो फिर से सभी विभाग के कर्मचारी धरना-प्रदर्शन पर बैठेंगे। वहीं कुलपति डा. जैन का कहना है कि कर्मचारियों की सभी मांगों पर विचार कर उसे मान्य किया जाएगा।